राजौरी । राजौरी के नौशहरा सेक्टर (Nowshahra Sector of Rajouri) में नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ करने के प्रयास में मारे गए आतंकी तबारक हुसैन का शव सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) को सौंप दिया है। पाकिस्तान (Pakistani Army) ने अब मान लिया है कि राजोरी के नौशहरा सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पकड़ा गया घायल आतंकी उनका नागरिक था।
राजौरी के नौशहरा सेक्टर में आतंकी तबारक हुसैन अन्य आत्मघाती पाकिस्तानी दस्ते के साथ भारतीय चौकियों पर हमला करने के लिए आया था। भारत में 22 अगस्त को घुसपैठ करते समय नियंत्रण रेखा पर सेना की गोली से घायल हो गया जबकि इसके अन्य साथी पाकिस्तानी सीमा में वापस भाग गए थे। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल अवस्था में पकड़े गए आतंकी की तीन सितंबर की शाम सैन्य अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
आतंकी तबारक हुसैन के मरने की जानकारी पाकिस्तानी सेना को दी गई जिस पर पाकिस्तान ने मान लिया कि राजौरी के नौशहरा सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पकड़ा गया घायल आतंकी उनका नागरिक था। पुंछ के चक्का दा बाग में नियंत्रण रेखा पर आज शव सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मृत फिदायीन का शव पाकिस्तानी सेना ने कब्जे में ले लिया है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved