अ
हमदाबाद । अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई के एक यात्री से 87 लाख रुपये के विदेशी और भारतीय मुद्रा नोट जब्त किए।
एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने कल देर रात दुबई से उड़ान भर रहे एक यात्री से 85,000 अमेरिकी डॉलर, 75,000 यूरो और 50,000 भारतीय रुपये जब्त किए। पूछताछ में पता चला है कि यह राशि जामनगर के विनोद त्रिलोक चंदानी को दी जानी थी और यह रकम हवाला की थी। अहमदाबाद सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा में हेरफेर के लिए मास्टर माइंड के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान इसका नाम सामने आया था। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved