img-fluid

इंदौर आए विदेशी मेहमान खजराना गणेश में दान कर गए डॉलर भी

December 13, 2024

  • 75 लाख से अधिक की राशि दान पेटी से अभी तक निकली
  • कुछ पेटियों की गिनती शेष, बड़ी संख्या में चिल्लर भी गिनेंगे

इंदौर। खजराना गणेश ( Khajrana Ganesh) मंदिर (Temple) की दान पेटियों (donation boxes) की गिनती इन दिनों चल रही है। बीते चार दिनों में ही इन दान पेटियों से 75 लाख रुपए तक की राशि निकली। अब आज और कल में 8दान पेटियों की गिनती और पूरी कर ली जाएगी। इस बार भी विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) इन दानपेटियों से निकली है। खासकर डॉलर (dollars) भी मिले हैं और ऐसा लगता है अभी पिछले दिनों इंदौर में यूरेशियन समूह की बैठक में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आए थे उन्होंने ये डॉलर दान पेटियों में डाले होंगे। नोटों की गिनती के बाद बड़ी संख्या में दान पेटियों में आई चिल्लरों की गिनती भी की जा रही है।


इंदौर में सबसे अधिक दान खजराना गणेश मंदिर में ही आता है और इस बार भी लगभग एक करोड़ रुपए तक की राशि प्राप्त होने का अनुमान है। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट का कहना है कि अभी चार दिनों से दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती का काम चल रहा है और लगभग 75 लाख रुपए की गिनती तो कल तक ही हो चुकी थी। मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां लगी हैं, जिनमें से 35 दान पेटियों को खोला जा चुका है और अब आज और कल शेष 8 दानपेटियों को भी खोलकर उनके नोट और अन्य सामग्रियों की गणना की जाएगी। उम्मीद है कि इस बार एक करोड़ रुपए तक की दान राशि इन पेटियों से निकलेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि सालान 4 करोड़ रुपए से अधिक का दान खजराना गणेश मंदिर में आता है और अब लगातार भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है और एनआरआई के अलावा जो विदेशी मेहमान भी आते हैं वे भी खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए आने पर दान पेटियों में डॉलर सहित अपने देशों की मुद्राएं डाल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ भक्तों के कई मनोकामना और उनकी समस्याओं से संबंधित पत्र भी निकलते हैं, तो शादियों के निमंत्रण से लेकर अन्य सामग्री, सोने-चांदी के जेवरात भी दान पेटियों में मिलते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति पंजाब नेशनल बैंक और निगमकर्मियों द्वारा यह गिनती की जा रही है और नोटों के अलावा चिल्लरों की गिनती का काम भी जारी है।

Share:

  • केजरीवाल पर गरजे संदीप दीक्षित, बोले उनकी हिम्‍मत नहीं कि वे....

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों  (Delhi assembly elections) के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर के स्पष्ट तौर पर आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के संकेत दिए हैं। खासतौर पर कांग्रेस ने इस लिस्ट में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित (दिवंगत) के बेटे संदीप दीक्षित को नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved