
इंदौर। खजराना गणेश ( Khajrana Ganesh) मंदिर (Temple) की दान पेटियों (donation boxes) की गिनती इन दिनों चल रही है। बीते चार दिनों में ही इन दान पेटियों से 75 लाख रुपए तक की राशि निकली। अब आज और कल में 8दान पेटियों की गिनती और पूरी कर ली जाएगी। इस बार भी विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) इन दानपेटियों से निकली है। खासकर डॉलर (dollars) भी मिले हैं और ऐसा लगता है अभी पिछले दिनों इंदौर में यूरेशियन समूह की बैठक में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आए थे उन्होंने ये डॉलर दान पेटियों में डाले होंगे। नोटों की गिनती के बाद बड़ी संख्या में दान पेटियों में आई चिल्लरों की गिनती भी की जा रही है।
इंदौर में सबसे अधिक दान खजराना गणेश मंदिर में ही आता है और इस बार भी लगभग एक करोड़ रुपए तक की राशि प्राप्त होने का अनुमान है। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट का कहना है कि अभी चार दिनों से दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती का काम चल रहा है और लगभग 75 लाख रुपए की गिनती तो कल तक ही हो चुकी थी। मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां लगी हैं, जिनमें से 35 दान पेटियों को खोला जा चुका है और अब आज और कल शेष 8 दानपेटियों को भी खोलकर उनके नोट और अन्य सामग्रियों की गणना की जाएगी। उम्मीद है कि इस बार एक करोड़ रुपए तक की दान राशि इन पेटियों से निकलेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि सालान 4 करोड़ रुपए से अधिक का दान खजराना गणेश मंदिर में आता है और अब लगातार भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है और एनआरआई के अलावा जो विदेशी मेहमान भी आते हैं वे भी खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए आने पर दान पेटियों में डॉलर सहित अपने देशों की मुद्राएं डाल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ भक्तों के कई मनोकामना और उनकी समस्याओं से संबंधित पत्र भी निकलते हैं, तो शादियों के निमंत्रण से लेकर अन्य सामग्री, सोने-चांदी के जेवरात भी दान पेटियों में मिलते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति पंजाब नेशनल बैंक और निगमकर्मियों द्वारा यह गिनती की जा रही है और नोटों के अलावा चिल्लरों की गिनती का काम भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved