
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की ओर से सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में जोर शोर से बीते दिनों ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) का आयोजन किया गया था. इस समिट में बड़ी संख्या में विदेशी निवेशक (Foreign Investors) शामिल हुए थे. इन निवेशकों के विदेशी निवेश से मध्य प्रदेश में रोजगार (Employment) के द्वार खुलने वाले हैं. एमपी सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि विदेशों से आने वाले 31,551 करोड़ की राशि से 17827 लोगों को रोजगार का लाभ मिलेगा. सरकार का कहना है कि विदेश से अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश आएगा.
भोपाल में पिछले दिनों आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले विदेशी निवेशकों ने दिल खोलकर मध्य प्रदेश में निवेश का वादा किया है. जापान, जर्मनी, अमेरिका, बरहीन, दुबई सहित कई देशों की विभिन्न कंपनियों द्वारा 31,851 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव दिए. इससे 17,827 लोगों को नौकरी मिलेगी. जर्मनी की ओर से 1500 करोड़ के निवेश का वादा किया गया है जबकि बरहीन की कंपनी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 20000 करोड़ का निवेश करेगी.
मुख्यमंत्री यादव के मुताबिक सभी क्षेत्रों में रोजगार के साधन बढ़ने वाले हैं. ब्रिजस्टोन कंपनी द्वारा 150 करोड़ की लागत से नया प्लांट पीथमपुर में लगाया जाएगा. पीथमपुर में नए टायर का उत्पादन होगा. इस नए प्लांट में 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान, जर्मनी सहित कई देशों में जाकर उद्योगपतियों का निमंत्रण दिए थे. मुख्यमंत्री का दावा है कि आने वाले 3 सालों में GIS की सफलता का असर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश में रोजगार के नए साधन आने वाले 3 सालों में काफी हद तक बढ़ जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved