img-fluid

विदेश मंत्री जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश को बताया भारत का नैचुरल पार्ट, कहा- चीन का दावा ‘हास्यास्पद’

March 24, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) तीन दिनों के विदेश दौरे पर हैं. वह सिंगापुर (Singapore) भी पहुंचे. यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर चीन (China) के दावे को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि प्रदेश ‘भारत का नैचुरल पार्ट’ है. जयशंकर ने पाकिस्तान पर भी टिप्पणी की और कहा कि ‘पाकिस्तान आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, भारत अब इस खतरे को नजरअंदाज नहीं करेगा.’

भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का चीन लगातार विरोध करता रहा है. विदेश मंत्री ने कहा, “यह कोई नया मुद्दा नहीं है. चीन दावा करता है, अपने दावे को दोहराता है. ये दावे से शुरू में भी हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद हैं.” जयशंकर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में यह बातें कही. यह यूनिवर्सिटी साउथ-एशिया के अध्ययन पर खास नजर रखती है.


अरुणाचल “भारत का नैचुरल पार्ट”
तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सिंगापुर पहुंचे जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि अरुणाचल प्रदेश “भारत का नैचुरल पार्ट” है. अरुणाचल प्रदेश पर चीनी दावे को लेकर जयशंकर का बयान तब आया है जब विदेश मंत्रालय ने उसके दावे को निराधार बताते हुए पहले ही खारिज कर दिया. चीन ने पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया था.

हर कोई चाहता है एक ‘स्थिर पड़ोस’
पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है… और कुछ नहीं. हालांकि, दुर्भाग्य से, भारत के साथ ऐसा नहीं है.’ विदेश मंत्री ने एक बार फिर ‘पाकिस्तान के भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित’ करने का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर की.

पाकिस्तान को जयशंकर का संदेश
विदेश मंत्री ने कहा, “आप ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को नहीं छिपाता है कि वे आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं?” उन्होंने कहा, “हमें (खतरे) से निपटने का एक तरीका ढूंढना होगा, जिससे समस्या से बचा जा सके.” जयशंकर ने पाकिस्तान की नई सरकार को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत अब “आतंकवादियों को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है.”

Share:

  • होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय समेत सभी जानकारियां

    Sun Mar 24 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण की घटना शुभ (auspicious event of eclipse)नहीं होती है। इस वजह से ग्रहण के दौरान शुभ कार्य (Auspicious work)करने की मनाही होती है। ग्रहण (eclipse)से कुछ घंटे पहले सूतक काल(sutak period) प्रारंभ हो जाता है। सूतक काल में पूजा-पाठ व धार्मिक कार्य वर्जित माने गए हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved