img-fluid

विदेश मंत्री जयशंकर ने की शी जिनपिंग से मुलाकात, 20 दिन बाद नजर आए चीनी राष्ट्रपति

July 15, 2025

नई दिल्ली: चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) 20 दिनों बाद मीडिया में नजर नहीं आ रहे थे. लंबे समय से शी जिनपिंग के साइलेंट तख्तापलट की अटकलें सुर्खियां बनी हुई थी, क्योंकि वह किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा नहीं ले रहे थे और ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) से भी नदारद थे. सदस्य देशों के नेता SCO की मीटिंग के लिए चीन पहुंच चुके हैं, लेकिन शी को फिर भी नहीं देखा गया था, उन्हें आखिरी बार 24 जून को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग के साथ देखा गया था. दोनों नेताओं ने बीजिंग में मुलाकात की थी. लेकिन मंगलवार को SCO से इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने शी जिनपिंग से मुलाकात की है.


एस जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया. राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं.”

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय चीन यात्रा पर हैं. बीजिंग में आधिकारिक मीटिंग्स के बाद वे तिआनजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आज शामिल होंगे.

Share:

  • DRDO 1500 KM वाली हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग की तैयारी में, चीन और पूरा पाकिस्तान होगा रेंज में...

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने अपनी रक्षा क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी-लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (ET-LDHCM) का सफल परीक्षण किया है. ये प्रोजेक्ट विष्णु के तहत विकसित की गई है. यह मिसाइल (missile) अपनी गति, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved