img-fluid

गुजरात से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने

July 10, 2023


गांधीनगर । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S.Jaishankar) ने गुजरात से (From Gujarat) आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए (For Upcoming Rajya Sabha Elections) नामांकन दाखिल किया (Filed Nomination) । नामांकन दाखिल करने के लिए एस. जयशंकर रविवार को ही गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए थे ।


विदेश मंत्री वर्तमान में भी गुजरात से ही भाजपा के राज्य सभा सांसद हैं और उनका वर्तमान कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। उनके साथ ही राज्य से दो अन्य भाजपा सांसदों- दिनेशचंद्र अनावाडिया और जुगलसिंह माथुर का भी कार्यकाल 18 अगस्त को ही समाप्त हो जाएगा। गुजरात में राज्य सभा की इन्हीं तीन सीटों के लिए ही चुनाव होना है।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। उम्मीदवारों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो 24 जुलाई को मतदान करवाया जा सकता है।

आपको बता दें कि गुजरात विधान सभा में विधायकों की संख्या के आधार पर इस बार भी भाजपा के खाते में ये तीनों सीटें जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने आधिकारिक तौर पर अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर को गुजरात जाकर नामांकन करने के लिए कह दिया गया है। गुजरात से बाकी बची दो अन्य सीटों के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल और गोवा से होने वाले राज्य सभा चुनाव के लिए भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

Share:

  • चंद्रयान-1 ने अंतरिक्ष में पानी का लगाया था पता, नासा ने भी थपथपाई थी भारत की पीठ

    Mon Jul 10 , 2023
    नई दिल्ली। 22 अक्टूबर 2008 यह वह तारीख है, जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन परिषद (ISRO) ने अपना पहला चंद्रयान लॉन्च किया था। यह कारनामा भारत ने अपना अंतरिक्ष मिशन शुरू करने के 45 साल बाद किया था। चंद्रयान-1 की लॉन्चिंग के साथ ही भारत अमेरिका, रूस और जापान के साथ एक विशेष क्लब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved