img-fluid

विदेशमंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक, बोले-आतंकवाद के आकाओं को चुकानी होगी बड़ी कीमत

May 31, 2025

वडोदरा. भारत (India) ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद (terrorism) पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी काम करेगी और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. विदेश मंत्री (Foreign Minister) डॉ. एस. जयशंकर (S Jaishankar’s ) ने गुजरात के वडोदरा ने बड़ा बयान दिया और कहा, हम कभी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे. भारत के राष्ट्रीय हितों में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा चुके हैं और लिए जाते रहेंगे. आतंकवाद के आकाओं को बड़ी कीमत (big price) चुकानी होगी.


विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना था कि भारत के राष्ट्रीय हितों से जुड़े फैसले बिना दबाव के लिए जाते हैं और आगे भी लिए जाएंगे. विदेश मंत्री यहां गुजरात के वडोदरा में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान देश की सुरक्षा नीति को लेकर साफ शब्दों में उन्होंने कहा, हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे. भारत के राष्ट्रीय हितों से जुड़े जो भी फैसले लेने जरूरी होंगे, वे लिए गए हैं और आगे भी लिए जाते रहेंगे.

एस. जयशंकर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर देश में आक्रोश है. उन्होंने कहा, हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को तबाह करने की कोशिश की गई और धार्मिक विद्वेष फैलाने की मंशा भी दिखाई दी. इन हत्याओं की बर्बरता ने एक अनुकरणीय जवाब की मांग की और वह जवाब दिया गया.

विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को पालने-पोसने और उसे अपने हितों के लिए इस्तेमाल करने वालों को अब बड़ी कीमत चुकानी होगी. मुंबई के 26/11 हमले के बाद भी यह स्पष्ट था कि ऐसे कृत्यों के लिए सख्त प्रतिक्रिया जरूरी है. लेकिन अब समय बदल चुका है और हमारी प्रतिबद्धता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है.

उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद के केंद्र अब अछूते नहीं हैं. भारत की ‘आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता’ की नीति आज उसके ठोस कदमों के जरिए दिखाई दे रही है.

Share:

  • मणिपुर में खत्म होगा राष्ट्रपति शासन? भाजपा के 23 विधायकों ने की अहम बैठक... सरकार बनाने की हलचल तेज

    Sat May 31 , 2025
    इम्फाल. मणिपुर (Manipur) में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, कम से कम 23 भाजपा विधायकों (23 BJP MLAs) ने शुक्रवार शाम को इम्फाल (Imphal) के संजेनथोंग में पूर्व मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह के आधिकारिक आवास पर बैठक की. वर्तमान तनाव और लम्बे समय से चले आ रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच आयोजित इस बैठक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved