img-fluid

विदेशी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमेन ने पीएम मोदी से की बातचीत, बोले शानदार रही चर्चा

March 16, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक मशहूर पॉडकास्टर (podcaster) और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ( Lex Friedman) को इंटरव्यू दिया है. खास बात है कि ये प्रधानमंत्री का सबसे लंबा इंटरव्यू होने वाला है. इस पॉडकास्ट (podcast) को रविवार (मार्च 16) को भारत में शाम 5:30 बजे रिलीज किया जाएगा. लेक्स फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जाहिर किया और पीएम मोदी के साथ बातचीत का अनुभव शेयर करते हुए लिखा, “‘तीन घंटे की शानदार चर्चा” की और इसे “एपिक एक्सचेंज” या कहें कि बेहतरीन बातचीत करार दिया.


लेक्स फ्रिडमैन ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बेहद पावरफुल तीन घंटे का शानदार पॉडकास्ट किया. यह मेरी जिंदगी की सबसे शानदार में से एक थी. कल इसे सुना जा सकेगा.” प्रधानमंत्री मोदी ने उनके एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि यह इंटरव्यू उनके जीवन के कई पहलुओं को छूता है. इस पॉडकास्ट को पिछले महीने फरवरी महीने में रिकॉर्ड किया गया था.

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में बचपन के अनुभवों से लेकर हिमालय में बिताए समय और अपनी राजनीतिक यात्रा पर चर्चा की है. पीएम मोदी ने लोगों को इस बातचीत का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. इस पॉडकास्ट में “डिजिटल इंडिया,” “मेक इन इंडिया,” और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अहम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

लेक्स फ्रिडमैन के साथ दिलचस्प बातचीत!
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, “लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह बातचीत वाकई दिलचस्प थी, जिसमें मेरे बचपन के अनुभवों, हिमालय में बिताए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा हुई. इसे जरूर सुनें और इस बातचीत का हिस्सा बनें.”

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?
लेक्स फ्रिडमैन अमेरिका के रहने वाले हैं और वह पेशे से एक कंपन्यूटर साइंटिस्ट और पॉडकास्टर हैं. ‘लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट’ में वह कई मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की शामिल हैं.

फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं और हमेशा वह अपने कंटेंट में कुछ नया पेश करते हैं. फ्रिडमैन ने पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी के साथ पॉडकास्ट का ऐलान करते हुए उन्हें “सबसे पेचीदा इंसान” बताया था, जिन्हें उनका कहना है कि उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा पढ़ा है.

Share:

  • नए कप्तान वाली पाकिस्तान की टीम 91 रन पर ढेर, 8 बल्लेबाज नहीं कर पाएं दहाई का आंकड़ा पार

    Sun Mar 16 , 2025
    नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025)में खराब प्रदर्शन (poor performance)करने वाली पाकिस्तान की टीम (Pakistan team)को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket)के लिए सलमान अली आगा के रूप में एक नया कप्तान मिला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने उनको 2026 टी20 विश्व कप तक के लिए कप्तान चुना है। हालांकि, टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved