
इंदौर। वन विभाग (Forest Departmen) ने इस साल में पेड़-पौधे (Trees Plants) लगाने के लिए सामाजिक वानिकी (Social Forestry) से 18 लाख से ज्यादा के पेड़ पौधे खरीदे हैं। यह पेड़-पौधे इंदौर (Indore) वृत्त के अधीन क्षेत्रीय वन मंडलों में लगाए जाएंगे।
समाजिक वानिकी के अनुसार इंदौर वन विभाग ने इस बार इंदौर और देवास के लिए 18 लाख 54 हजार 699 पेड़-पौधे खरीदे हैं। इसमें सागौन बांस सहित छायादार व फलदार के अलावा कई दुर्लभ और औषधीय प्रजाति के पौधे शामिल हैं।
देवास जिले में पौधारोपण के लिए इंदौर से ज्यादा
इंदौर जिले में पौधारोपण के लिए 5 लाख 59 हजार 752, वहीं देवास जिले के लिए 12 लाख 94 हजार 947 पौधे खरीदे हैं।
इन नर्सरियों में तैयार किए गए हैं पौधे
सामाजिक वानिकी के अनुसार वन विभाग की मांग के अनुसार सभी पेड़-पौधे जिन नर्सरियों में तैयार किए गए हैं, उनमें मालवाडेमो, रेसीडेंसी, बडग़ोंदा, भेरूघाट, किशनपुरा, चन्द्रकेशर बरोठा, पारस की नर्सरियां शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved