img-fluid

विदेशी मुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर पर

July 31, 2021

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। विदेशी मुद्रा का भंडार (foreign exchange reserves) 23 जुलाई, 2021 को समाप्त हफ्ते में 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 16 जुलाई, 2021 को समाप्त हफ्ते में 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.730 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।


आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) में आई कमी है, जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए 1.12 अरब डॉलर घटकर 567.628 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि डॉलर के लिहाज से बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार 44.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 36.884 अरब डॉलर रह गया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 30 लाख डॉलर घटकर 1.546 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई ने बताया कि आलोच्य सप्ताह के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी 90 लाख डॉलर घटकर 5.091 अरब डॉलर रह गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Jul 31 , 2021
    31 जुलाई 2021   1. काली काली दिखती हूं पर सबके मन को भाती हूं, कवि नहीं पर सब कहते हैं ,सुंदर गीत सुनाती हूं उत्तर……… कोयल 2. बांध गले मे फांसी का फंदा, दबे हुए हैं मिट्टी के अंदर। खाने को जब उसे उखाड़ो,मजे से लटक रहे हैं बन्दर।.. उत्तर……मूंगफली 3. पांच कबूतर पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved