
नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बी.आर.गवई (B. R. Gavai) ने हाल में ही मॉरीशस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारतीय न्याय व्यवस्था (Indian Judicial System) बुलडोजर (Bulldozer) के शासन से नहीं, बल्कि कानून (Law) के शासन से संचालित होती है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र (Democracy) मजबूत है और न्यायपालिका सरकार के सहयोग से पिछले 11 वर्षों में और मजबूत हुई है. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा.
गौरव भाटिया ने कहा, ‘भारत की न्यायपालिका पिछले 11 वर्षों में सरकार के सहयोग से दूरदर्शिता के साथ मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है. मुख्य न्यायाधीश की आस्था संविधान में है और भारतीय नागरिकों की आस्था भी संविधान में है. यह भी सत्य है कि भारत एक ऐसा देश है जहां लोकतंत्र मजबूत है. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि भारत का लोकतंत्र खत्म हो गया है, और कहा कि यह सत्य से परे है.
भाटिया ने आगे कहा कि भारत हमेशा संविधान और कानून के तहत चलेगा. सरकार की भी संविधान के प्रति प्रतिबद्धता है. न्यायिक प्रणाली और हमारे मुख्य न्यायाधीश का सम्मान भी है. उनकी आस्था संविधान में है और नागरिकों की आस्था भी संविधान में बनी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved