img-fluid

चीन को भूल पीएम मोदी के मुरीद हुए मुइज्जू; तारीफों के बांधे पुल

July 26, 2025

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों मालदीव के खास दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने भारत को मालदीव (Maldives to India) का सच्चा मित्र बताया है। चीन के करीबी माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई साझेदारियों पर मुहर लगी है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत को मालदीव का सच्चा मित्र होने पर गर्व है। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई भी दी है।

मुइज्जू ने पीएम मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर लगातार 4,078 दिन पूरे कर दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में बोलते हुए, मुइज्जू ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की है। मुइज्जू ने कहा, “मैं पीएम मोदी को दूसरे सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री बने पर हार्दिक बधाई देता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “लगातार 4078 दिनों तक पद पर बने रहना एक बड़ी उपलब्धि है, जो जनसेवा के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय जनता की प्रगति और समृद्धि के प्रति आपके समर्पण का प्रमाण है।”



इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि पीएम मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे नेता बन गए। अब तब सबसे अधिक समय तक इस पद पर रहने का रिकार्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। वहीं इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिन तक प्रधानमंत्री रही थीं।

भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर माले पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कई घोषणाएं की हैं। भारत ने मालदीव के लिए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की। दोनों देशों ने जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है।

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह माले पहुंचे थे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुइज्जू और उनकी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया।

Share:

  • यूपीए सरकार में कितने आरक्षित पदों को भरा गया? भाजपा ने राहुल गांधी से किया सवाल

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय विश्वविद्यालयों(Central Universities) में खाली आरक्षित पदों(Reserved Posts) के संबंध में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की टिप्पणी(Comment) पर भाजपा ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता से पूछा था कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए शासन के दौरान अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणियों के तहत कितने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved