img-fluid

‘हमें माफ कर दें…’ 2 दिन की बेटी को बास्केट में छोड़ गए मां-बाप, साथ थी ऐसी चिट्ठी

June 29, 2025

मुंबई: नवी मुंबई (Mumbai) के पनवेल इलाके (Panvel Localities) में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां तक्का परिसर में स्थित स्वप्नालय आश्रम (Swapnalaya Ashram) के बाहर फुटपाथ पर एक नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) एक बास्केट में लावारिस हालत में पाई गई. रात के सन्नाटे में किसी ने इस मासूम को बास्केट में दूध की बोतल, सेरेलैक, कुछ कपड़ों के साथ छोड़ दिया था. इस चिट्ठी को जिसने भी पढ़ा, उसका दिल भर आया. यह कोई क्रूरता नहीं, बल्कि मां-बाप की मजबूरी बयान कर रही है. उनके दिल की इस टीस ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए.


बच्ची के पास एक चिट्ठी भी रखी गई हुई, जो इस परिवार की बेबसी की कहानी बना कर रही थी. इस चिट्ठी में बच्ची के माता-पिता ने अंग्रेजी में लिखा था, ‘हमें बहुत दुख है कि कि हमें यह करना पड़ रहा. हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. हम इस बच्ची का मानसिक और आर्थिक रूप से पालन-पोषण नहीं कर सकते. प्लीज इसे किसी के साथ न जोड़ें या मामले को बढ़ाएं नहीं. हम नहीं चाहते कि वह उन मुश्किलों का सामना करे, जो हमें झेलनी पड़ रही हैं. हम आपसे विनती करते हैं कि इसकी जिंदगी को बचाएं. हम उम्मीद करते हैं कि एक दिन हम उसे वापस ले सकेंगे. हम उसके करीब हैं. हमें माफ करें.’

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़े और बास्केट में लिपटी हुई नवजात को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पनवेल शहर पुलिस को सूचित किया. एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘यह सोचकर ही दिल दहल जाता है कि कोई मां-बाप अपनी बच्ची को इस तरह छोड़ने को मजबूर हुए. हमें समाज के रूप में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कुछ करना होगा.’

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है, और उसे अलीबाग में आगे की मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.

Share:

  • अजब-गजब: शेखपुरा में साग के चक्कर में 9 लोगों को 7 साल के लिए जेल

    Sun Jun 29 , 2025
    शेखपुरा: बिहार (Bihar) में महज़ साग (Greens) तोड़ने का विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि 9 लोगों को जेल (Jail) की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. कोर्ट (Court) ने बकायदा सभी आरोपित सदस्यों पर IPC 307 सहित अन्य धाराओं में दर्ज FIR के आधार पर सुनवाई करते हुए न सिर्फ जेल जाने की सजा सुनाई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved