img-fluid

पटनायक सरकार की नई कैबिनेट का गठन, मंत्री परिषद में इन मंत्रियों को मिली जगह

June 05, 2022


भुवनेश्वर: ओडिशा में रविवार को नई मंत्रिपरिषद ने शपथ ली. इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने 13 विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन भी शामिल हैं. महिला विधायकों- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.


बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई, क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया.

गौरतलब है कि बीजू जनता दल ने पिछले महीने 29 मई 2022 को अपने 3 साल पूरे किए थे. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यह फेरबदल आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया है.

Share:

  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी, अब तक 3 की मौत; कई घायल

    Sun Jun 5 , 2022
    फिलाडेल्फिया: शनिवार देर रात अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बंदूकधारी ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं. अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के मुताबिक ये घटना मध्यरात्रि के बाद की है. कहा जा रहा है कि इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved