
टिकट कटने से नाराज भाजपा-बसपा में बगावत जारी
भोपाल। मप्र में भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही बगावती सुर शुरू हो गए हैं। भोपाल उत्तरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक मांगीलाल वाजपेयी अपना टिकट काटे जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आलोक शर्मा (Alok Sharma) को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वे वर्तमान में महापौर हैं। शर्मा ने स्वयं मुझे टिकट दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे झूठे निकले और स्वयं टिकट ले लिया। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। उधर रीवा के सिरमोर से टिकट कटने से नाराज बसपा नेता राजकुमार उमरलिया बसपा से इस्तीफा देकर आप में शामिल हो गए
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved