img-fluid

तख्तापलट की साजिश के आरोप में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस अरेस्ट

August 05, 2025

नई दिल्ली. ब्राजील (Brazil) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति (Former President) जैयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) को हाउस अरेस्ट (house arrest ) में भेजने का आदेश दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट (plotting a coup) की साजिश रची थी. यह मामला पूरे दक्षिण अमेरिका में चर्चा में है, खासकर तब जब अमेरिका और ब्राजील के बीच ट्रेड वॉर भी तेज़ हो रहा है.


इस केस की निगरानी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेक्ज़ेंडर डी मोरेस ने अपने आदेश में कहा कि 70 वर्षीय बोलसोनारो ने कोर्ट द्वारा पहले से लगाए गए सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तीनों सांसद बेटों के अकाउंट्स के जरिए कंटेंट पोस्ट किया, जो नियमों के खिलाफ था. रविवार को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को अपने बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन से संबोधित किया था.

अब यह ट्रायल और भी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील से इंपोर्ट किए जाने वाले सामानों पर 50% टैरिफ का कारण सीधे तौर पर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही न्यायिक प्रक्रिया को बताया है. ट्रंप, बोलसोनारो के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने इस ट्रायल को “विच हंट” बताया है, जिससे ब्राजील की राजनीति में राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया और तेज़ हो गई है.

बोलसोनारो पर चुनावी नतीजे को पलटने का आरोप
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा समेत सभी प्रमुख नेता इस पर खुलकर बोल रहे हैं. बोलसोनारो के खिलाफ चल रहे इस केस में आरोप है कि उन्होंने एक आपराधिक संगठन का नेतृत्व किया, जिसने चुनावी नतीजों को पलटने की योजना बनाई थी. इसमें राष्ट्रपति लूला और जस्टिस डी मोरेस की हत्या की साजिश भी शामिल बताई जा रही है.

ब्रासीलिया में नजरबंद रहेंगे बोलसोनारो
सोमवार को हाउस अरेस्ट आदेश की खबर सामने आने के बाद ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर ने बताया कि एजेंट्स बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पर मोबाइल फोन ज़ब्त करने पहुंचे हैं. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है. बोलसोनारो अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है. उनके पास रियो डी जेनेरियो में भी एक घर है, जहां वे तीन दशक तक सांसद रहे.

इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर के जरिए रखी जा रही नजर
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने आदेश दिया था कि बोलसोनारो को इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनना होगा और उन पर गतिविधियों की समय सीमा भी लागू की गई थी. इस पूरे मामले पर अब अंतरराष्ट्रीय नज़रें भी टिकी हुई हैं, क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक संकट नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर अमेरिका-ब्राजील संबंधों को भी प्रभावित कर रहा है.

Share:

  • ओवल टेस्ट जीतने के बाद गौतम गंभीर की दहाड़, आलोचकों को दिया जवाब; बोले- हम कुछ जीतेंगे, कुछ...

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । गौतम गंभीर(gautam gambhir) के कोच बनने के बाद भारत(India) को घर में न्यूजीलैंड(New Zealand) के हाथों टेस्ट सीरीज (Test Series)में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने 1-3 से गंवाई। ऐसे में गंभीर के फ्यूचर पर सवाल उठने लगे थे, अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved