
भोपाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) छिंदवाड़ा जिले को बर्बाद करना चाहते हैं। बिसेन से जुड़ा छिंदवाड़ा (Chhindwara) के भाजपा नेता (BJP leader) और बिजली कंपनी के अफसर का कथित ऑडियो वारयरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें अफसर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष से कह रहे हैं कि उसकी पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) से फोन पर बात हुई थी। बिसेन ने कहा था कि भतीजे की पोस्टिंग कराकर छिंदवाड़ा को बर्बाद करना है। बिसेन ने अधिकारी से बात से इंकार किया है और अधिकारी ने ऑडियो (Audio) में छेड़छाड़ की बात कही है। जबकि भाजपा नेता ने ऑडियो (Audio) के सही होने की पुष्टि की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved