img-fluid

Chhindwara को बर्बाद करना चाहते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री!

October 03, 2021

  • गौरीशंकर बिसेन से जुड़ा भाजपा नेता और बिजली कंपनी के अफसर का ऑडियो वायरल

भोपाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) छिंदवाड़ा जिले को बर्बाद करना चाहते हैं। बिसेन से जुड़ा छिंदवाड़ा (Chhindwara) के भाजपा नेता (BJP leader) और बिजली कंपनी के अफसर का कथित ऑडियो वारयरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें अफसर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष से कह रहे हैं कि उसकी पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) से फोन पर बात हुई थी। बिसेन ने कहा था कि भतीजे की पोस्टिंग कराकर छिंदवाड़ा को बर्बाद करना है। बिसेन ने अधिकारी से बात से इंकार किया है और अधिकारी ने ऑडियो (Audio) में छेड़छाड़ की बात कही है। जबकि भाजपा नेता ने ऑडियो (Audio) के सही होने की पुष्टि की है।



ऑडियो छिंदवाड़ा में पदस्थ बिजली कंपनी के सुप्रिडेंट इंजीनियर (स्श्व) एसआर एमदे और भाजपा नेता संदीप रघुवंशी का बताया जा रहा है। दोनों के बीच ट्रांसफर और नियुक्ति को लेकर बातचीत होती है। ऑडियो में एसई कह रहे हैं कि गौरीशंकर बिसेन साहब के भतीजे हैं एएस बिसेन, उनको छिंदवाड़ा में एसई बनना है। वो प्रतिनिधिमंडल लेकर आए थे। आप उनको जानते हैं क्या एएस बिसेन को…? ऑडियो में संदीप रघुवंशी कहते हैं कि मैं गौरी भाऊ को जानता हूं। वे हमारे छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री रहे हैं। इस दौरान एसई कहते हैं कि मैंने इस संबंध में गौरीशंकर बिसेन से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे मेरे भतीजे को लाना है। वहां आप छिंदवाड़ा में पदस्थ हैं, मुझे मालूम नहीं था। इस पर मैंने उनसे (बिसेन) कहा कि आप अपने भतीजे को बालाघाट क्यों नहीं ले जाते। एमदे का कहना था कि पूर्व मंत्री ने इसका बड़ा मजेदार उत्तर दिया और कहा कि- मेरे भतीजे की वर्किंग अच्छी नहीं है और छिंदवाड़ा जिले को बर्बाद करने की लिए वो अच्छा है। इस संबंध में गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मेरे भतीजे का प्रमोशन हुआ है सीधी में। बालाघाट उनका होम टाउन है। ये मनगढ़ंत… मूर्ख है.. मेरे से कोई बातचीत नहीं हुई है, मैं जानता भी नहीं कि ये एमदे कौन है? वहीं, एसई एसआर एमदे ने कहा कि इस ऑडियो का किसी ने मॉड्यूलेशन किया है।

Share:

  • सांठगांठ कर 9 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने पर 7 निलंबित

    Sun Oct 3 , 2021
    नर्सिंग काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार चन्द्रकला दिवगैया पर आरोप भोपाल। 9 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को सांठ गांठ कर जीएनएम कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर नर्सिंग काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार चन्द्रकला दिवगैया और निरीक्षण दल की दो प्राचार्या समेत 6 सिस्टर ट्यूटर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved