img-fluid

रवि शास्त्री के समर्थन में आए पूर्व कप्तान कपिल देव, कहा- अगर वो अच्छे नतीजे दे रहे हैं तो हटाने की क्या जरूरत

July 05, 2021

 

नई दिल्ली। अगर रवि शास्त्री अच्छे नतीजे दे रहे हैं तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से हटाने की कोई वजह नहीं है. ऐसा भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है. 

अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री का करार खत्म होने वाला है. उनका आगे इस पद पर बने रहना इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह फिर से आवेदन करना चाहते हैं या नहीं.

ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मौजूदा प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बना सकता है जो इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं.

कपिल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस बारे में अभी बात करने की जरूरत है. देखते हैं कि श्रीलंका में प्रदर्शन कैसा रहता है.’

उन्होंने कहा ,‘नए कोच को तैयार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन अगर रवि शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की भी कोई वजह नहीं है. इससे कोचों और खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बनता है.’

शास्त्री के कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती. टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची जहां उसे न्यूजीलैंड ने हराया.

विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जबकि शिखर धवन की कप्तानी में टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी.

कपिल ने कहा, ‘भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है. अगर खिलाड़ियों को मौका मिलता है और भारत इंग्लैंड और श्रीलंका में दो अलग-अलग टीमें उतारकर जीत सकता है तो इससे बेहतर क्या होगा.’

Share:

  • घर में मिला Cough Syrup का स्टॉक, पुलिस ने की कार्रवाई

    Mon Jul 5 , 2021
    बेलखेड़ा के पिपरिया कला का मामला, 419 नग कफ सीरप की शीशी बरामद जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत पिपरिया कला में एक युवक अपने घर व दुकान पर अवैध रूप से बड़ी तादाद में कफ सीरप का स्टॉक किये हुए मिला है। पुलिस ने आरोपी के घर से कफ सीरप की 419 नग शीशियां बरामद की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved