img-fluid

अस्पताल के बिस्तर पर दिखे पूर्व CJI बोबडे, बेटी ने शेयर की तस्वीर

January 31, 2025

नई दिल्‍ली। पूर्व मुख्य न्यायधीश (CJI) एसए बोबडे (SA Bobde) की एक तस्वीर चर्चा में है। इस तस्वीर में 70 साल के पूर्व सीजेआई अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान तो नजर आ रही है मगर साथ ही उनके चेहरे की झुर्रियों के पीछे तकलीफ साफ झलक रही है। इस तस्वीर को पूर्व सीजेआई की बेटी सवित्री बोबडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि कैसे उनके पिता अपनी जिंदगी और काम को बैलेंस करते हैं।

सवित्री बोबडे ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, “पापा तकरीबन 70 साल के हो चुके हैं, अस्पताल के बिस्तर से ही अपने काम में व्यसत हैं। वो पिछले चार हफ्तों से अस्पताल में हैं, उनकी चार सर्जरी हो चुकी हैं। वह बीते आठ महीनों से लगातार तकलीफ में हैं। उनके शरीर से ट्यूब्स निकली हुई हैं और वो दिनभर दर्द में रहते हैं।” सावित्री ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके पिता काम और जिंदगी को बखूबी बैलेंस कर रहे हैं।



पूर्व सीजेआई बोबडे की बात करें तो उन्होंने 1978 में अपने करियर की शुरुआत की और बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच से लेकर भारत के प्रधान न्यायाधीश बनने तक का सफर तय किया। नवंबर 2019 से अप्रैल 2021 तक सीजेआई रहते हुए उन्होंने कई अहम फैसले दिए, लेकिन अब भी कानून से उनका नाता टूटा नहीं है।

इससे पहले भी पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जनवरी 2023 में वकालत के दौरान थकान और तनाव को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि कई वकील और जज अपनी मेहनत पर गर्व महसूस करते हैं, मगर इसका असर मानसिक और शारीरिक सेहत पर बहुत बुरा पड़ता है। उन्होंने खुद अपनी दिवंगत पत्नी का उदाहरण दिया था, जो एक वकील थीं और इस पेशे की जद्दोजहद से जूझ रही थीं।

Share:

  • भारत में आ रहे ChatGPT मेकर सैम ऑल्टमैन, हो सकती है उच्‍च स्‍तरीय बैठक !

    Fri Jan 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । DeepSeek की पॉपुलैरिटी और भारत (India) में अगले 10 महीने के अंदर खुद का Genrative AI प्लेटफॉर्म बनाने के ऐलान के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ChatGPT मेकर और OpenAI CEO Sam Altman जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved