img-fluid

पूर्व CM की पत्नी ने किया दावा, इस शहर में ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं 3% तलाक

February 06, 2022


मुंबई: बीजेपी (BJP) नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का अजीबो गरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुंबई (Mumbai) में गढ्ढे और ट्रैफिक काफी बड़े मुद्दे हैं.

तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम से: अमृता
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा, शहर में 3 फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम से होते हैं क्योंकि वे अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते. उनका ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में ही बर्बाद हो जाता है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि मुंबई में ट्रैफिक जाम और गढ्ढे बहुत बड़ी समस्या है. मुंबई में 3 फीसदी तलाक का कारण शहर का ट्रैफिक जाम है.


आप भी देखिए
अमृता फडणवीस ने कहा, ‘मैं यह आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं तो मुझे गड्ढों, यातायात सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसकी वजह से हो रहे हैं.’

अमृता के बयान पर भड़की महापौर
अमृता फडणवीस के आरोपों पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुंबई की सड़कें चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है तो फौरन सड़कों की मरम्मत की जाती है. ट्रैफिक जाम के कारण लोग तलाक ले रहें हैं यह बयान गलत है. मेयर ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) फिलहाल मुंबई को बदनाम करने के लिए प्रचार कर रही है.

Share:

  • महिला समूहों को 300 करोड़ रुपए का कर्ज बांटेगी सरकार

    Sun Feb 6 , 2022
    मुख्यमंत्री समूह सदस्यों से करेंगे संवाद, पंचायत स्तर के समूह कार्यक्रम में होंगे वर्चुअली शामिल भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रुपए के बैंक ऋण वितरित करेंगे। साथ ही कुछ जिलों के स्व-सहायता समूह सदस्यों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved