
भोपाल। रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मनोज चावला ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रतलाम प्रवास के दौरान चावला भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा भेजा था। उनके साथ ही रतलाम कांग्रेस के नेता प्रमोद गुगालिया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इसके बाद कांग्रेस के पोस्टर में चावला के फोटो पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती। उल्लेखनीय है कि दरअसल, मनोज चावला के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट इंदौर में मामला चल रहा है। उनके खिलाफ यूरिया लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved