img-fluid

पूर्व क्राउन प्रिंस का दावा : खामेनेई देश छोड़कर भागने की फिराक में !

June 24, 2025

पेरिस । ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी (Crown Prince Reza Pahlavi) ने सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) पर सोमवार को जोरदार निशाना साधा। पेरिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने दावा किया कि ईरान का इस्लामिक गणराज्य ढह रहा है और खामेनेई सहित दूसरे नेता देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने खामेनेई को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप पद छोड़ दें। अगर ऐसा करते हैं तो आपको निष्पक्ष सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया का अधिकार मिलेगा।’ पहलवी ने चेतावनी दी कि यदि पश्चिमी देश इस शासन को समर्थन देते हैं तो इससे और खूनखराबा व अराजकता फैलेगी, क्योंकि यह शासन अपमान के बाद आत्मसमर्पण नहीं करेगा।


पूर्व क्राउन प्रिंस ने कहा कि वह राजनीतिक सत्ता की तलाश में नहीं हैं, बल्कि इस संकटकाल में ईरान को शांति, स्थिरता और लोकतांत्रिक परिवर्तन की ओर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने ईरानी सेना और सुरक्षा बलों से अपील की कि वे पतन हो रहे शासन का साथ न दें। वे लोगों के साथ मिलकर इतिहास में अहम भूमिका निभाएं। पहलवी ने दावा किया कि शासन के कमांड और नियंत्रण ढांचे तेजी से टूट रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस आतंकवादी शासन को और समर्थन न देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासन के पतन के बाद ईरान में अराजकता या गृहयुद्ध नहीं होगा, क्योंकि उनके पास आगे की योजना तैयार है।

ईरान और इजरायल के बीच सैन्य तनाव चरम पर
यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच सैन्य तनाव चरम पर है। हाल ही में अमेरिकी बी-2 हमलों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे शासन पर दबाव बढ़ गया है। रेजा पहलवी ने कहा कि यह 46 साल के शासन के खिलाफ ईरानी राष्ट्र की लड़ाई का अंत है। इस बीच, ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्धन स्थल पर सोमवार को फिर से हमला किया गया। ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी।

साथ ही, ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी कि ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट मिल गई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र रविवार को हुए हमले में भी प्रभावित हुआ था और सोमवार को इस पर फिर से हमला किया गया। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि हमला किसने किया और कितना नुकसान हुआ। हालांकि, इजरायल ने पहले कहा था कि वह ईरान पर हवाई हमले कर रहा है।

Share:

  • किसी आलीशान होटल से कम नहीं अमेरिका का B-2 बॉम्बर विमान

    Tue Jun 24 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (US) के विमानों ने जिस तरह से ईरान के परमाणु ठिकानों को रातों-रात तबाह कर दिया और फिर सुरक्षित ईरान से बाहर भी निकल गए, यह सब बेहद हैरान करने वाला है। ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने बताया भी कि किस तरह से उनके बी-2 स्टील्थ बॉम्बर (B-2 Stealth Bomber)  विमानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved