img-fluid

नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त कीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने

February 16, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर (On the Death of Devotees in the accident at New Delhi Station) संवेदनाएं व्यक्त कीं (Expressed Condolences) ।


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी हादसे पर दुख जताते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे ने पूरे देश का दिल दहला दिया है। यह हादसा सरकार की नाकामी और लापरवाही का सबूत है। रेलवे भारत का सबसे अधिक भरोसेमंद एवं इस्तेमाल होने वाला माध्यम है, लेकिन आज भाजपा सरकार की नाकामी के चलते लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रेल मंत्री को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” यूपी के डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

भगदड़ की घटना के बाद प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है। भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Share:

  • जो वादा किया वो निभाया...दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए पहुंच गईं बड़ी-बड़ी मशीनें

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यमुना नदी की सफाई (cleaning of yamuna river) का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने इसपर काम भी शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved