
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास को खाली कर दिया है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद AAP नेता आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया है।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का सीएम आवास (CM Residence) को खाली करते हुए वीडियो भी सामने आ गया है। केजरीवाल पत्नी सुनीता (Sunita) और अपने माता-पिता को साथ लेकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। सुनीता केजरीवाल ने सीएम आवास का गेट लॉक (Gate Lock) किया। इसके बाद अरविंद और सुनीता ने सीएम आवास के सभी कर्मचारियों का अभिवादन (Greeting Staff) किया फिर वहां से चले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved