img-fluid

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का 62 की उम्र में हुआ निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

December 02, 2025

डेस्क। इंग्लैंड (England) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ (Robin Smith) का 62 साल की उम्र में निधन (Demise) हो गया है। स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए 1988 से 1996 तक 62 टेस्ट मैच और 71 वनडे मुकाबले खेले। वह 1992 वर्ल्ड कप में उपविजेता टीम का हिस्सा रहे थे। रॉबिन स्मिथ के निधन की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की। इस दुखद खबर को सुनने के बाद क्रिकेट जगत में मातम का माहौल बन गया है।


  • रॉबिन स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने 1988 से 1996 के बीच इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 43.67 की औसत से 4,236 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल थे। जिसमें 3 वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक शामिल थे। टेस्ट में उनका टॉप स्कोर 175 रन का था, ये पारी उन्होंने 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। स्मिथ काउंटी क्रिकेट में भी खेले और उन्होंने हैम्पशायर टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2004 में स्मिथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था।

    स्मिथ ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने वनडे में नाबाद 167 रन बनाए थे जो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। स्मिथ का ये रिकॉर्ड को 23 साल तक बरकरार रहा था। 2016 में एलेक्स हेल्स ने इसे तोड़ा था। हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में 171 रन की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा था। वनडे में उन्होंने 71 मैचों की 70 पारियों में 39.01 के औसत से 2419 रन बनाए थे।

    Share:

  • The Sanchar Sathi app doesn't spy; you can delete it if you wish... Now Jyotiraditya Scindia has clarified.

    Tue Dec 2 , 2025
    New Delhi: Union Minister Jyotiraditya Scindia has cleared up misconceptions surrounding the Sanchar Sathi app. He stated that the app doesn’t spy or monitor your calls. Scindia stated that the app is completely voluntary. “If you want to activate it, do so; if you don’t, don’t. If you want to keep it on your phone, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved