img-fluid

रूस से युद्ध के बीच इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने यूक्रेनी डॉक्टर को सौंपा इंस्टाग्राम अकाउंट

March 22, 2022

लंदन। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन(Ukraine) पर हमले के बाद दुनिया दो खेमों में बंट सी गई है. ब्रिटेन(UK), अमेरिका(America) जैसे देश रूसी (Russia ) के खिलाफ काफी मुखर हैं. वहीं चीन(China), उत्तर कोरिया और सीरिया जैसे देश रूस का सपोर्ट कर रहे हैं. अब इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम एक बड़ा निर्णय लिया है.
दरअसल, बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को यूक्रेन की एक प्रसूति डॉक्टर (maternity doctor) को सौंप दिया है. बेकहम के इंस्टाग्राम पर 71.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. डॉक्टर इरीना जिसे उन्होंने अपना अकाउंट सौंपा है, खारकीव में स्थानीय प्रसवकालीन केंद्र की प्रमुख हैं.



यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को रूसी सेना की ओर से भारी गोलाबारी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के निवासी भूमिगत रेलवे स्टेशनों पर सोने लगे हैं, जो उनके लिए अस्थायी बंकर बन गए हैं.
बेकहम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘आज मैं अपने सोशल चैनल्स को यूक्रेन के खारकीव में क्षेत्रीय प्रसवकालीन केंद्र की प्रमुख इरिना को सौंप रहा हूं, जहां वह माताओं के प्रसव प्रक्रिया में मदद कर रही हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए मेरी स्टोरीज पर जाएं.’
बेकहम ने बताया, ‘यूक्रेन में लोगों की जान बचाने के लिए इरीना और उनके जैसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता अद्भुत काम कर रहे हैं. कृपया मेरे बायो में डोनेशन लिंक का उपयोग करके UNICEF और इरीना जैसे लोगों का समर्थन करने के लिए आप जो मदद कर सकते हैं वह करें.’
वीडियो में वह उन लोगों को धन्यवाद देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने दान दिया है. बेकहम ने बताया, ‘आपके दान के लिए धन्यवाद. उन्हें जो ऑक्सीजन जनरेटर मिले हैं उसने नवजात शिशुओं को भयावह परिस्थितियों में जीवित रहने में सहायता प्रदान की है.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने हजारों लोगों की जान ली है. वहीं, 30 लाख से अधिक विस्थापित हुए हैं. साथ ही, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापक टकराव की आशंका पैदा हुई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि 24 फरवरी को शुरू हुए सैन्य अभियान, का उद्देश्य यूक्रेन को निरस्त्र करना और खतरनाक राष्ट्रवादियों को जड़ों से उखाड़ फेंकना है.

Share:

  • 'लू' की चपेट में आए आर्कटिक और अंटार्कटिक, गर्मी से परेशान हो गए वैज्ञानिक

    Tue Mar 22 , 2022
    लंदन। आर्कटिक (Arctic) और अंटार्कटिक (Antarctic) में अचानक तापमान बढ़ गया है. वहां पर हीटवेव (Heatwave) चल रही है. जो कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. खतरनाक है. अगर इसी तरह से दोनों ध्रुवों (Poles) का तापमान बढ़ता रहेगा, पूरी दुनिया में भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. स्थानीय जलवायु में अद्भुत स्तर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved