img-fluid

पूर्व भारतीय क्रिकेटर की सड़क हादसे में मौत, देश के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में की थी शिरकत

November 02, 2025

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेश बानिक (Rajesh Banik) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वो भारत (India) के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. बता दें कि वो 40 साल के थे और पश्चिम त्रिपुरा (West Tripura) के आनंदानगर में उनकी मौत हुई. राजेश के निधन से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है. बता दें कि राजेश बानिक ने इरफान पठान और अंबाती रायडू जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन के सचिव सुब्रता डे ने बानिक के निधन पर शोक जताया.

भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके राजेश बानिक का वेस्ट त्रिपुरा के आनंदानगर में एक्सीडेंट के चलते निधन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि राजेश हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे और इसके बाद उन्हें अगरतला में स्थित जीबीपी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था.

त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन के सचिव सुब्रता डे ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हमने एक टैलेंटेड क्रिकेटर और अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता को खो दिया. हम एकदम हैरान हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. वो इस प्रदेश के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं लेकिन काफी लोगों को नहीं पता था कि वो टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को आसानी से पहचान लेते थे. इसी वजह से उन्हें प्रदेश की अंडर 16 टीम का सिलेक्टर बनाया गया था.’

राजेश बानिक ने 2002-2023 के रणजी सीजन द्वारा त्रिपुरा के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.32 के औसत से 1469 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 अर्धशतक आए. वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. बता दें कि साल 2000 में हुए वर्ल्ड चैलेंज में भारत की अंडर 15 टीम में बानिक को जगह मिली थी, जहां वो अंबाती रायडू और इरफान पठान के साथ खेले थे.

Share:

  • राजद और कांग्रेस बिहार का भला कभी नहीं कर सकते - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Nov 2 , 2025
    आरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राजद और कांग्रेस (RJD and Congress) बिहार का भला कभी नहीं कर सकते (Can never do any good to Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved