
तिरुवनंतपुरम । केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Kerala Chief Minister) ओमन चांडी (Ommen Chandy) को वायरल निमोनिया के चलते (Due to Viral Pneumonia) शुक्रवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में (In A Hospital of Bengaluru) भर्ती कराया गया (Admitted) ।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सीएम का बेंगलुरु में गले के कैंसर का भी इलाज चल रहा है। पूर्व सीएम के बेटे चांडी ओमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी पोस्ट की और सभी से उनके (पिता के) स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने को कहा है। फरवरी से पूर्व मुख्यमंत्री का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। साल 2019 से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है, जर्मनी के एक अस्पताल में गले की बीमारी के लिए उनकी लेजर सर्जरी हुई थी।
उनका पिछले साल बेंगलुरु के एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन 1 जनवरी को तिरुवनंतपुरम लौट आए थे। उन्हें कुछ दिनों के बाद इलाज के लिए वापस बेंगलुरु पहुंचना था, लेकिन वे नहीं गए, जिससे अटकलों और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। उनके छोटे भाई और 41 अन्य लोगों ने ओमन चांडी के स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखा। उसके बाद चीजें आगे बढ़ने लगीं और जनवरी में सरकारी चिकित्सा पेशेवरों की एक विशेष टीम गठित की गई। सलाह पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved