img-fluid

सत्ता का दुरुपयोग : मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक को 15 साल जेल

December 28, 2025

नई दिल्‍ली। जेल में बंद मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक (Najib Razak) को 1एमडीबी (One Malaysia Development Berhad) सरकारी निवेश कोष से अरबों डॉलर की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले  (Corruption cases) में दोषी ठहराए जाने के बाद 15 साल की सजा सुनाई गई और 13.5 अरब रिंगिट (2.8 अरब अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया।

देश के उच्च न्यायालय ने नजीब (72) को सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े चार मामलों और 1 एमडीबी कोष से उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि से संबंधित धन शोधन के 21 आरोपों में दोषी पाया।

जस्टिस कॉलिन लॉरेंस सेक्वेरा ने नजीब को सत्ता के दुरुपयोग के प्रत्येक आरोप के लिए 15 साल और धन शोधन के प्रत्येक आरोप के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई। सजाएं एक साथ चलेंगी, जिसका मतलब है कि उन्हें 15 साल और जेल में रहना होगा। जज ने कहा कि नई सजा 1एमडीबी के पुराने मामले में उनकी वर्तमान सजा समाप्त होने के बाद चलेगी। नजीब पर 13.5 अरब रिंगिट का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना अदा नहीं करने पर उन्हें 10 साल की अतिरिक्त जेल का सामना करना पड़ेगा।



नजीब के वकील ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहे हैं। जब सजा की घोषणा की गई, तो नीला सूट पहने नजीब खड़े हो गए और शांत थे। नजीब ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया। इस घोटाले ने वैश्विक बाजारों में तहलका मचा दिया था और अमेरिका एवं अन्य देशों में जांच शुरू की गई। नजीब ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया और दावा किया कि यह धनराशि सऊदी अरब से प्राप्त राजनीतिक चंदा थी और उन्हें मलेशियाई व्यवसायी लो ताएक झो सहित कुछ शातिर वित्तीय प्रबंधकों ने गुमराह किया था। लो को इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है और वह अब भी फरार है।

जस्टिस सेक्वेरा ने कहा कि सऊदी अरब से दान मिलने के संबंध में नजीब का दावा ‘‘विश्वास से परे’’ है। उन्होंने कहा कि सऊदी दानकर्ता के नाम से कथित तौर पर भेजे गए चार पत्र फर्जी थे और सबूतों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि धनराशि 1एमडीबी से आई थी। जस्टिस सेक्वेरा ने बचाव पक्ष की इस दलील को खारिज कर दिया कि नजीब अनजाने में शिकार बने थे और उन्हें 1एमडीबी के पूर्व अधिकारियों तथा लो ने धोखा दिया था।

उन्होंने कहा कि गवाहों के बयानों से नजीब और लो के बीच एक ‘‘स्पष्ट संबंध’’ का पता चलता है, जिन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी और 1एमडीबी में नजीब के लिए ‘‘प्रतिनिधि, माध्यम, मध्यस्थ और सुविधादाता’’ के रूप में काम किया था। जस्टिस सेक्वेरा ने कहा कि नजीब ने भारी मात्रा में धनराशि के स्रोत की पुष्टि करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और न ही लो के खिलाफ कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इसके बजाय, नजीब ने संदिग्ध स्रोतों से प्राप्त धन का इस्तेमाल किया और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए भी कई कदम उठाए, जिसमें मामले की जांच कर रहे तत्कालीन अटॉर्नी जनरल और भ्रष्टाचार विरोधी प्रमुख को हटाना शामिल था।

जस्टिस सेक्वेरा ने कहा, ‘‘आरोपी कोई नासमझ नहीं था। इसलिए आरोपी को एक अज्ञानी के रूप में पेश करना या यह दर्शाना कि वह अपने आसपास हो रहे कदाचारों से पूरी तरह अनभिज्ञ था, इस तरह का कोई भी प्रयास बुरी तरह विफल होगा।’’
कौन हैं नजीब रजाक

नजीब 2009 से 2018 तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे। वर्तमान में वह 1एमडीबी घोटाले से जुड़े एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। इस घोटाले के उजागर होने के कारण 2018 में उनकी सरकार को हार का सामना करना पड़ा था। नजीब को 2020 में सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वासघात और धन शोधन के आरोप में 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 1एमडीबी की पूर्व इकाई एसआरसी इंटरनेशनल से उनके खातों में 4.2 करोड़ रिंगिट (1.03 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की राशि अंतरित की गई थी।

अंतिम अपील खारिज होने के बाद अगस्त 2022 में उनकी सजा शुरू हुई और वह जेल जाने वाले मलेशिया के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए। शासकों को क्षमादान देने के संबंध में सलाह देने वाली संस्था क्षमादान बोर्ड ने 2024 में उनकी सजा आधी कर दी और जुर्माने में भारी कटौती की। नजीब ने 2009 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद 1एमडीबी विकास कोष की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1एमडीबी के सलाहकार बोर्ड की अध्यक्षता की थी और वित्त मंत्री के रूप में उनके पास ‘वीटो’ का अधिकार था।

भ्रष्टाचार के इस मामले का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ा और इसके चलते अमेरिका और अन्य देशों में जांच शुरू की गई। अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अनुसार, 2009 और 2014 के बीच नजीब सरकार के शीर्ष अधिकारियों और सहयोगियों ने कोष से 4.5 अरब डॉलर से अधिक की रकम लूटी और अमेरिका, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड सहित कई देशों के माध्यम से इसे धन शोधन के जरिये वैध बनाया।

अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इन पैसों का इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों के वित्तपोषण और होटलों, एक आलीशान नौका, कलाकृतियों और आभूषणों सहित फिजूलखर्ची वाली खरीदारी के लिए किया गया था। तत्कालीन अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने इसे ‘‘भ्रष्टाचार का सबसे बुरा रूप’’ बताया था। इस घोटाले का असर अमेरिका के शेयर बाजार ‘वॉल स्ट्रीट’ पर भी पड़ा, जिसमें गोल्डमैन शैक्स को 1एमडीबी के लिए धन जुटाने में अपनी भूमिका के लिए अरबों डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ा।

इस सप्ताह की शुरुआत में नजीब भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी सजा को घर में नजरबंदी की सजा में बदलवाने के प्रयास में असफल रहे। मलेशिया के उच्च न्यायालय ने सोमवार को फैसला सुनाया कि देश के पूर्व राजा की ओर से जारी किया गया दुर्लभ शाही नजरबंदी आदेश अमान्य था, क्योंकि यह संवैधानिक आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था। नजीब की पत्नी रोसमा मंसूर को भी 2022 में भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया था। रोसमा को अपील लंबित रहने तक जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Share:

  • ईद पर नहीं दिखेंगे सलमान खान! धुरंधर 2 और टॉक्सिक के महाक्लैश से बचने के लिए टली ‘बैटल ऑफ गलवान’?

    Sun Dec 28 , 2025
    नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) के नाम हमेशा ईद(Eid) रही है। ईद पर रिलीज(released) हुई उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। लेकिन इस ईद (Eid)सलमान नहीं आ रहे, धुरंधर 2 आ रही है। तो क्या धुरंधर 2(Dhurandhar 2) के साथ क्लैश से बचना चाहते थे(Battle of Galwan) बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स? […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved