img-fluid

मॉरीशस के पूर्व PM प्रविंद जुगनाथ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

February 17, 2025

पोर्ट लुइस। मॉरीशस (Mauritius) के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ (Former Prime Minister Pravind Jugnauth) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बारे में देश की सरकारी एजेंसी फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन (एफसीसी) (Financial Crimes Commission (FCC) ने जानकारी दी।

जुगनाथ की गिरफ्तारी के बाद एफसीसी के प्रवक्ता इब्राहिम रोसे ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम को मध्य मॉरीशस के मोका जिले के हिरासत केंद्र में रखा गया है।


जुगनाथ के ठिकानों से 20.80 करोड़ रुपये जब्त
एफसीसी के अनुसार, प्रविंद जुगनाथ के निवास समेत कई ठिकानों पर छापों के दौरान 114 मिलियन मॉरीशस रुपये (24 लाख डॉलर या 20.80 करोड़ भारतीय रुपये) जब्त किए गए थे। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई थी।

जुगनाथ के वकील ने आरोपों को खारिज किया
वहीं, पूर्व पीएम जुगनाथ के वकील रऊफ गुलबुल ने पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप अस्थायी हैं। उन्होंने आरोपों को खारिज किया है।

नए पीएम ने सरकारी आंकड़ों की सटीकता पर उठाया था सवाल
गौरतलब है कि मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पिछले साल नवंबर में पिछली सरकार की ओर से पेश किए गए सरकारी आंकड़ों की सटीकता पर सवाल उठाया था। उन्होंने सार्वजनिक वित्त का ऑडिट कराने की घोषणा की थी। यह गिरफ्तारी देश में भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।

केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर भी हो चुके गिरफ्तार
इससे पहले, पिछले महीने देश के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर को भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें जमानत मिल चुकी है।

Share:

  • Earthquake: गलियों में भागते लोग और दहशत, तेज आवाज, जानें कैसा था दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मंजर

    Mon Feb 17 , 2025
    नई दिल्ली. सुबह के 5.36 बज रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की ज्यादातर आबादी सो रही थी. जल्दी दफ्तर जाने वाले लोग वॉशरूम (Washroom) में थे. तभी अचानक तेज गड़गड़ (loud rumble) की आवाज सुनाई देने लगी. गड़गड़ाहट के साथ खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर भी हिलने लगे. किचन में मौजूद लोगों ने देखा RO में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved