img-fluid

पूर्व मंत्री बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

April 14, 2025

पटना। रूपौली की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती (Bima Bharti) को मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई है। इस मामले में बीमा भारती ने फुलवारी शरीफ थाने (Phulwari Sharif Police Station) में मामला दर्ज कराया है। वह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एकता नगर में रहती हैं। थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 12 अप्रैल को सुबह 10:02 मिनट पर पहले बीमा भारती के मोबाइल नम्बर पर कॉल आया, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर पाई।

[relopst]
फिर सुबह 10:10 बजे उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल नम्बर पर उसी नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि पति और पुत्र दोनों जेल में हैं, इसलिए तुम्हें मारना आसान है।

फुलवारीशरीफ के थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने कहा कि एकता नगर इलाके की निवासी बीमा भारती के मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था और इस पर धमकी दी गई है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share:

  • 'कृष 4' के एलान के बाद को-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से मिले ऋतिक रोशन

    Mon Apr 14 , 2025
    हैदराबाद। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘कृष 4’ (Krrish 4) हाल के दिनों में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी चर्चा हेडलाइन में बनी रही है. अब, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , जो फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved