img-fluid

पूर्व मंत्री के परिवार में कोरोना भाजपा के नेता भी पॉजिटिव

December 15, 2020


इंदौर। कोरोना ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के परिवार को भी अपने आगोश में ले लिया। पटवारी के पिता, माता और बेटा पॉजिटिव पाए गए, जबकि पटवारी और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अब उनके माता-पिता स्वस्थ हैं। वहीं कल भाजपा के एक नेता भी कोरोना का शिकार हो गए। उनका घर में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री पटवारी के पिता और माता पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। पटवारी ने अपने पूरे परिवार की जांच करवाई थी, जिसमें वे खुद और उनकी पत्नी नेगेटिव आए थे, लेकिन बेटा पॉजिटिव हो गया था। माता-पिता का स्वास्थ्य बिगडऩे पर पटवारी और उनका बेटा उनकी सेवा में लगे हुए थे और इसलिए बेटे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि अब सभी स्वस्थ हैं और आज अस्पताल से छुट्टी होने की संभावना है। पटवारी भी खुद घर में आइसोलेट थे, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर आज वे घर से बाहर निकले और भोपाल पहुंच गए, जहां आज किसान आंदोलन को लेकर वे एक पत्रकार वार्ता करने वाले हैं। दूसरी ओर भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट एवं दवा कारोबारी जेपी मूलचंदानी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वे लगातार भाजपा के आयोजनों में जा रहे थे और सर्दी-खांसी होने के कारण उन्होंने कल अपनी जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उनका घर में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। घर के बाकी सदस्यों की जांच भी करवाई जा रही है।

Share:

  • आज सूर्य नारायण अपनी राशि परिवर्तित करेंगे, जानिए असर

    Tue Dec 15 , 2020
    वृश्चिक से निकलकर सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, कल से खरमास की शुरुआत इन्दौर। वृश्चिक राशि से निकलकर सूर्य नारायण आज धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य आज रात 9.20 मनिट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। धनु का स्वामी ग्रह गुरु है। सूर्य व गुरु परम मित्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved