
इंदौर। इंदौर जिलाधीश द्वारा हेलमेट अनिवार्य करते हुए बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) को आदेश जारी किया है जिसमें बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी करते हुए आदेश का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप सील करने के तुगलकी निर्देश भी जारी किए है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर कलेक्टर के आदेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंदौर की सड़के चलने लायक नहीं है पूरे शहर की सड़के खुदी पड़ी है कई मुख्यमार्गों पर बड़े बड़े गड्ढे से दुर्घटना हो रही है।
थोड़ी सी बारिश पर घंटों का जाम लग जाता है हेलमेट से वाहन चालक को सुरक्षा मिलती है शहर की जनता को अपने जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना भी चाहिए हम इसका विरोध नहीं कर रहे है पर बड़ा सवाल यह है कि इंदौर में १३ लाख से अधिक वाहन चालक है क्या इतने हेलमेट की उपलब्धता है,इतने हेलमेट उपलब्ध होने में चार माह लग जायेंगे यह जानने का जिला प्रशासन ने प्रयास किया सीधा तुगलकी फरमान शहर की जनता पर थोप दिया इस तरह के अव्यावहारिक निर्णय से जनता को असुविधा और जन आक्रोश पनपता है। जब प्रदेश सरकार के मंत्री खुद स्वीकार कर रहे है कि सड़कों में गड्ढे है तो फिर पहले चलने लायक सड़के तो बनाए जनता को तो अपनी जान की सुरक्षा स्वयं ही करना पड़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved