
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस (Saurabh Sharma Case) में कांग्रेस लोकायुक्त को सबूत देने का तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त से मुलाकात करेगा. सौरभ शर्मा के मामले में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी. कांग्रेस लोकायुक्त को भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सबूत भी दे सकती है.
प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, पीसीसी चीफ के पॉलिटिकल एडवाइजर राजीव सिंह और भोपाल जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना रहेंगे. यह प्रतिनिध मंडल शाम को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved