img-fluid

पूर्व विधायक जीतू जिराती को सांस लेने में दिक्कत, बॉम्बे हास्पिटल में शिफ्ट करेंगे

August 18, 2020


इंदौर। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूर्व विधायक जीतू जिराती का यूनिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था जहां उनके फेफड़ों में निमोनिया बढऩे से उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें बाम्बे हास्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। उनके नजदीकियों को कहना है कि उन्हें ऑक्सीजन दिया गया है और डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने उन्हें बॉम्बे हास्पिटल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। जिराती को 14 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। जिराती का बेटा और एक अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट किए गए हैं। जिराती के नजदीकी रवि विजयवर्गीय का कहना है कि थोड़ी दिक्कत सांस लेने में आई है, लेकिन उनकी तबियत ठीक है। एहतियात के बतौर उन्हें बॉम्बे हास्पिटल मे भर्ती किया जा रहा है।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की अर्जी की खारिज

    Tue Aug 18 , 2020
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी है। याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पीएम केयर्स फंड भी चैरिटी फंड ही है। लिहाज़ा रकम ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved