नीमच। नीमच जिले के मनासा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक (Congress MLA) व वर्तमान भाजपा नेता के बेटे ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग (chain snatching) की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। अहमदाबाद की घाटलोडिया पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
नीमच जिले की मनासा तहसील के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं वर्तमान भाजपा नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत के बेटे प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत को अहमदाबाद की घाटलोडिया थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपटने के मामले में गिरफ्तार किया है। घाटलोडिया थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को मेमनगर के राजवी टॉवर की रहने वाली 65 वर्षीय वसंतीबेन अय्यर के गले से ढाई तोला सोने की झपटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
घर से भागकर पहुंचा गुजरात
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव मालाहेड़ा का निवासी है। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत निवासी मालाहेड़ा का बेटा है। विजेंद्र सिंह साल 2008 में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। आरोपी प्रद्युम्न सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घर से भागकर आया है और अहमदाबाद में 15 हज़ार रुपए महीने की नौकरी कर रहा था। इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया, लेकिन 15 हजार की सैलरी में वह गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते वह अपराध की ओर मुड़ गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved