
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में एक बड़ा मामला सामने आया, जब कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह (Ranjita Singh) ने प्रशासनिक लापरवाही (Administrative Negligence) से नाराज होकर बड़वारा तहसील परिसर (Tehsil Premises) में आत्मदाह (Self-Immolation) की कोशिश की। उन्होंने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया और बड़ी घटना टल गई।
रंजीता सिंह का आरोप है कि कटनी जिले के उनके गांव बिलायतकला स्थित पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वह बीते छह माह से बड़वारा तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाया है।
मीडिया से बात करते हुए रंजीता सिंह ने कहा, “मैं लगातार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर अब भी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं अपनी जान दे दूंगी।” इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़वारा पुलिस और डीएसपी उमराव सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी सिंह ने बताया कि महिला को सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved