img-fluid

MP के पूर्व गृहमंत्री का अपनी ही पुलिस पर बड़ा आरोप, बोले-ब्लैकमेल कर रहे अधिकारी

November 08, 2024

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह (Former Home Minister of Madhya Pradesh Bhupendra Singh) ने अपनी ही सरकार की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोगों की CDR (विस्तृत कॉल रिपोर्ट) निकालते हुए उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी की है और उनसे जांच कराने का आग्रह भी किया है।



सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल सागर में उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में मैंने शुक्ल को इस मुद्दे से अवगत कराते हुए कहा कि सागर में कुछ लोगों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की सीडीआर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और इसका डर दिखाते हुए कुछ लोगों को धमकाने और वसूली का काम भी हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी की अनुमति के बिना सीडीआर नहीं निकाली जा सकती, पर सागर में ऐसा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी ये अवैध काम कर रहे हैं। वहां पिछले कुछ महीने से इसका दुरुपयोग हो रहा है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कल की बैठक में एसपी भी थे। इसके पहले उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी इसकी जानकारी एसपी को दी थी। सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।

इस मामले को कांग्रेस की ओर से उठाए जाने को लेकर सिंह ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं है, कांग्रेस हर चीज को राजनीति से जोड़ती है। बुधवार को सागर में हुई इस बैठक के संबंध में गुरुवार को मीडिया में कुछ खबरें प्रकाशित हुईं थीं। कांग्रेस इन्हीं खबरों को लेकर सरकार पर हमला बोल रही है।

Share:

  • डायवोर्स मामला: पति-पत्नी के झगड़े से रेलवे को लगी करोड़ों की चपत

    Fri Nov 8 , 2024
    विशाखापट्टनम। पति-पत्नी की लड़ाई घर के बाहर आई तो इसका खामियाजा भारतीय रेल को उठाना पड़ा, क्योंकि दोनों के बीच हो रहे झगड़े के चलते रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान हो गया। इसके बाद पति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा यानि उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया। मामला उलझता ही चला गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved