img-fluid

पूर्व सांसद की पत्नी ने पति और सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला आयोग ने यह फैसला

March 12, 2022

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र (Janjgir-Champa Lok Sabha Constituency) की पूर्व सांसद और जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले (Pradeep Patle) की पत्नी ने अपने पति और सास, ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आज महिला आयोग (Women’s Commission) के समक्ष सुनवाई के दौरान उसने पाई-पाई के लिए मोहताज करने भी आरोप लगाया. जिस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, सदस्य शशिकांता राठौर और अर्चना उपाध्याय ने सुनवाई की.


दरअसल आज जांजगीर के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राज्य महिला आयोग की सुनवाई थी. जिसमें जिले के हाई प्रोफाईल पॉलिटिकल फैमिली का मामला भी सामने आया.

आपको बता दें कि पूर्व सांसद कमला देवी पाटले की बहु मंजूषा कुर्रे/पाटले ने अपने पति जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले और सास पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और ससुर पेशे से शिक्षक इंद्रभूषण पाटले पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिसकी सुनवाई जारी थी. इसी दौरान पूर्व सांसद कमला पाटले की बहु मंजूषा कुर्रे/पाटले ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, सदस्य शशिकांता राठौर और अर्चना उपाध्याय के सामने उन्हें पाई-पाई के लिए मोहताज करने का आरोप भी लगा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी गाड़ी का किश्त भी नहीं भरा जाता है.

पत्नी के खाते में डालने पड़ेंगे 15 हजार
इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, सदस्य शशिकांता राठौर और अर्चना उपाध्याय ने फैसला सुनाया कि उन्हे बच्चों के भविष्य देखते हुए आपसी सामंजस्य से रहना चाहिए. साथ ही पति प्रदीप पाटले जो कि जिला पंचायत सदस्य हैं, उन्हे प्रतिमाह 15 हजार रुपये अपनी पत्नी के एकाउंट में डालना होगा साथ ही उनकी गाड़ी का किश्त भी भरना होगा.

Share:

  • इन बेहतरीन कैमरों से आप भी कर सकते हैं अपने घर, ऑफिस, शॉप की सुरक्षा

    Sat Mar 12 , 2022
    मुंबई। आज के इस समय में सुरक्षा (Security) सबसे बड़ा मुद्दा है, आप अगर अपने घर, दुकान या ऑफिस (home, shop, office) से थोड़े दिन दूर रहते हैं तो आपके मन में अपने घर या वर्किंग प्लेस (working place) की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है, तो अब आप इस चिंता से मुक्त हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved