
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी तूफान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सहयोगी फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. फवाद चौधरी की बुधवार को पत्रकारों से बहस हो गई और उन्होंने जमकर जुबानी हमला बोला. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों पर पैसे लेने के आरोप भी लगाए.
पत्रकारों से कहा किराए के हो तुम
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के बाहर चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) की पत्रकारों से बहस हो गई और उन्होंने अपना आपा खो दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तुम किराए के आदमी हो. फवाद चौधरी यहीं नहीं रुके और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तुम भाड़े के टट्टू हो.
फवाद चौधरी के खिलाफ पत्रकारों ने लगाए नारे
इसके बाद पत्रकारों ने हंगामा शुरू कर दिया और फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) से माफी भी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया. इसके बाद पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान फवाद चौधरी के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के दूसरे नेता भी थे.
पत्रकारों पर क्यों भड़के फवाद चौधरी?
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) से पूछा कि फराह खान देश छोड़कर कैसे भाग गईं. इसके बाद वह गुस्सा हो गए. बता दें फराह खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं. वह देश छोड़कर विदेश फरार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि फराह खान 90 हजार डॉलर लेकर भागी हैं और उनकी प्लेन में बैठे एक तस्वीर भी वायरल हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved