
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने संपत्ति छिपाने के आरोप में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया.
दरअसल, सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष में इमरान खान के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के भंडार, जिसे तोशाखाना कहा जाता है, से रियायती मूल्य पर खरीदे गए उपहारों की बिक्री से आय का खुलासा करने में विफल रहने के लिए उन्हें अयोग्य करने की मांग की गई थी.
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने इस्लामाबाद में ईसीपी सचिवालय में इमरान खान के खिलाफ फैसले की घोषणा की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved