
सीहोर। शनिवार को जिला कांग्रेस के तत्वाधान में चारों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नवनिर्वाचित जिला प्रभारी सय्यद साजिद अली के मु य आतिथ्य में स्थानीय यशराज गार्डन लुनिया चौराहे पर स पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर ने जिला प्रभारी सय्यद साजिद अली का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु एवं इंदिरा ने देश की एकता और अखण्डता के लिये अपने खून का एक-एक कतरा इस देश के लिये न्यौछावर कर दिया, स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव ने अपनी दूरदृष्टा से भारत को संचार क्रांति के क्षेत्र में भारत को सक्षम बनाया, भारत में क प्यूटर क्रांति का जनक भी राजीव को कहा जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved