
डेस्क। अर्जेंटीना (Argentine) की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टिना फर्नांडेज (Cristina Fernandez) की भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद छह साल घर में ही नजरबंद (House Arrest) रहने की सजा शुरू हो गई है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति को राजनीति से भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्रिस्टिना के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और पूर्व राष्ट्रपति के समर्थन में रैली निकाली। क्रिस्टिना फर्नांडेज साल 2004-2007 तक अर्जेंटीना की प्रथम महिला के पद पर रहीं। इसके बाद 2007 से 2015 तक दो बार अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद पर रहीं। साल 2019 से 2023 तक क्रिस्टिना अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति रहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved