
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh’s entire life) किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए समर्पित था (Was Dedicated to the welfare of Farmers and Villagers) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार सुबह नई दिल्ली में स्थित किसान घाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। वे हमारी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का मूल हैं। चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि हमें इसकी याद दिलाती है। उनका पूरा जीवन किसानों और ग्रामीण समुदायों के कल्याण के लिए समर्पित था। 1939 में जब देश आजाद नहीं हुआ था, तो उस दौरान उन्होंने किसानों को सूदखोरों से मुक्त करने और उनका लोन माफ करने के लिए अहम भूमिका निभाई।” उन्होंने कहा, “चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों और गांवों के लिए समर्पित था। उन्होंने आजादी से पहले के भारत में भी किसानों के लिए काम किया। उन्होंने उन किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जो खेती करते थे, लेकिन उस पर उनका अधिकार नहीं था।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विकसित भारत की बात करते हुए कहा, “आज जरूरत है कि जब हम विकसित भारत की बात करें, तो इसका मतलब ये न हो कि हमारी अर्थव्यवस्था किस रैंक पर है। विकसित भारत को परिभाषित करने और इसे जमीनी हकीकत बनाने के लिए सभी की आय को 8 गुना बढ़ाने की जरूरत है। किसानों को दूरदर्शी होने की जरूरत है। आज हमारे किसान सिर्फ उत्पादन तक ही सीमित हैं, लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि यही समय है कि वे सबसे बड़े व्यापार में शामिल हों, जो कृषि या पशुपालन से जुड़ा है।” इसके अलावा, उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली के किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved