img-fluid

‘संपन्न भारत-ब्रिटेन साझेदारी’ की नींव रखी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने – ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी

December 28, 2024


लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी (British Foreign Minister David Lammy) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) ने ‘संपन्न भारत-ब्रिटेन साझेदारी’ की नींव’ रखी (Laid the Foundation of ‘Prosperous India-UK Partnership’) ।


लैमी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के साहसिक आर्थिक सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदल दिया। उनकी विरासत आधुनिक भारत को आकार दे रही है और उनके विजन ने आज के संपन्न यूके-भारत साझेदारी की नींव रखी। उनके परिवार और भारतीय लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके प्रयासों के लिए याद किया, जिन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए ‘नींव तैयार की।’

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो 92 साल के थे। उन्हें गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया था। मनमोहन सिंह लगातार दो कार्यकाल के लिए, 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। नब्बे के दशक की शुरुआत में दम तोड़ती भारतीय अर्थव्यवस्था को वित्त मंत्री के रूप में डॉ सिंह ने आर्थिक सुधारों के जरिए नया जीवन दिया। उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है।

Share:

  • महज चार घंटों में पोर्ट्रेट बना कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी मूर्तिकार सूरज विश्वास ने

    Sat Dec 28 , 2024
    कोलकाता । मूर्तिकार सूरज विश्वास (Sculptor Suraj Biswas) ने महज चार घंटों में पोर्ट्रेट बना कर (By making Portrait in just Four Hours) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को (To the former Prime Minister Manmohan Singh) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) । हूबहू मुखाकृति देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। बिक्री के लिए नहीं, भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved