
चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बुधवार को पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी (Former DGP Sumedh Singh Saini) को भ्रष्टाचार के एक मामले में और एक अन्य प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। हालांकि ब्यूरो ने पूरे मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
एक शीर्ष सतर्कता अधिकारी ने कहा कि सैनी खुद रात आठ बजे ब्यूरो कार्यालय पहुंचे और कहा कि वह अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच में शामिल होना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि बाद में पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद की कानूनी प्रक्रिया जारी है। अधिकारी के अनुसार, इसके बारे में विवरण कल साझा किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि सैनी ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्ज़ी दी थी लेकिन मोहाली की अदालत ने अपने कठोर निर्णय में कहा था कि सैनी को विजिलेंस के पास पूछताछ में शामिल होना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी सैनी ने बरगाड़ी गोली काण्ड समेत कई अन्य मामलों में सुप्रीम कोर्ट से ब्लैंकेट जमानत ली हुई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved