img-fluid

चुनावों में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने

December 07, 2023


जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Rajasthan Chief Minister) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने चुनावों में जीत पर (On Victory in the Elections) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की (Praised) । वसुंधरा राजे ने ट्ववीट कर कहा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले।


भाजपा संसदीय दल की बैठक में हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में तीन राज्यों — मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया।

इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान आगे की पंक्ति में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

Share:

  • MP के कांग्रेस विधायक ने पूरा किया अपना वादा, कैमरे के सामने काला किया मुंह

    Thu Dec 7 , 2023
    भोपाल। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) ने भाजपा की 50 से अधिक सीट आने पर अपने कहे अनुसार गुरुवार को अपना मुंह काला किया। उन्होंने भोपाल (Bhopal) के रोशनपुरा चौराहा (Roshanpura Square) पर मीडिया के सामने अपने हाथों से मुंह पर कालिख पोती। हालांकि बाद में उनका ये कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved