img-fluid

RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल की IMF में एंट्री, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए

August 29, 2025

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) बनाया गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है. डॉ. पटेल वही हैं, जिन्होंने भारत की मौद्रिक नीति में इन्फ्लेशन-टार्गेटिंग फ्रेमवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.


ये नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब सरकार ने 30 अप्रैल को एक आदेश जारी करके IMF में भारत के मौजूदा ED कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन का कार्यकाल अचानक खत्म कर दिया. उनका टर्म करीब 6 महीने पहले ही रोक दिया गया. उर्जित पटेल ने 2016 में रघुराम राजन के बाद आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था. 2018 में, वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने वाले पहले आरबीआई गवर्नर बने और 1992 के बाद से सबसे कम कार्यकाल के लिए इस पद पर रहे.

Share:

  • जापान और चीन दौरे पर PM मोदी, एशिया में कूटनीति की नई बिसात

    Fri Aug 29 , 2025
    डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दो दिवसीय दौरे पर जापान (Japan) पहुंचे हैं. पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (Annual Summit) में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी चीन (China) के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा में जहां जापान के साथ तकनीकी और निवेश सहयोग को नई दिशा देने पर जोर रहेगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved