
इंदौर। आरएसएस के पूर्व (Former) प्रांत संघ चालक (provincial Sanghchalak) व वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना (Krishna Kumar Ashthana) का आज सुबह निधन हो गया। आज दोपहर 2 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम (Regional Park Muktidham) पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रांत संघ संचालक, वरिष्ठ पत्रकार और इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्णकुमार अष्ठाना का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने लगभग 30 वर्षों से बाल साहित्य की अग्रणीय बाल पत्रिका देवपुत्र के माध्यम से जन सामान्य तक हिंदी भाषा की पहुंच बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। पत्रकारिता जगत में बाल साहित्य को स्थान दिलाने में उनकी महती भूमिका रही।